BELTRON Sarkari Hai Ya Private 2024 जाने बेल्ट्रान सरकारी है या प्राइवेट पूरी जानकारी New Update

BELTRON Sarkari Hai Ya Private : नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से पर स्वागत हैं पिछले पोस्ट में हमने आपको DEO Exam Date और Admit Card के सम्बन्ध में विस्र्तार से बताया था जो को छात्रो को काफी पसंद आया उन छात्रो में से कुछ छात्रो ने हमे Email के माध्यम से संपर्क किया और कुछ और भी जानकारी मांगी है I 

जैसे की बेल्ट्रान सरकारी है या प्राइवेट, बेतन कितना मिलता हैं कितने दिनों के बाद प्रमोशन होता है आदि चीजे सबसे अधिक लोगो ने यही पूछा है की BELTRON Sarkari Hai Ya Private तो आये हम आपको आज के इस पोस्ट में बेल्ट्रान के बारे में सही जानकारी देते हैं आशा करता हु आप सभी को अच्छी जानकारी दे सकूँगा I

Bihar BELTRON Introduction – डिजिटल क्रांति

  • बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड  एक प्रमुख बिहार सरकार के उप्रकम की एक कंपनी है, जो बिहार राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसका उद्देश्य राज्य में आईटी और ई-गवर्नेंस के माध्यम से डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देना है। 

Post Date / Update :- 14 September 2024

Bihar BELTRON के स्थापना और उद्देश्य

  • Bihar BELTRON की स्थापना 1984 में बिहार सरकार द्वारा की गई थी। इसका मुख्यालय पटना में स्थित है। इस संस्था मुख्य उद्देश्य राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास करना और इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित सेवाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना है। यह संस्था बिहार सरकार के विभिन्न विभागों को आईटी समाधान प्रदान करती है और सरकारी योजनाओं के डिजिटल कार्यान्वयन में सहायक बनती है।

BELTRON के प्रमुख कार्य और प्रोजेक्ट्स

  1. E-Governance :  राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं और सेवाओं के ई-गवर्नेंस कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके तहत सरकारी दस्तावेजों की डिजिटल प्रक्रिया, ऑनलाइन सेवाओं की उपलब्धता, और डेटा प्रबंधन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
  2. Software And Hardware Development: विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर समाधान प्रदान करता है। इसमें प्रशासनिक प्रबंधन सॉफ्टवेयर, डेटा एनालिसिस टूल्स, और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।
  3. Digital Literacy Program: राज्य में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्थान ने कई पहल की हैं। इसके तहत ग्रामीण इलाकों में कंप्यूटर शिक्षा, इंटरनेट की जानकारी, और डिजिटल उपकरणों के उपयोग के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते हैं।
  4. IT Infrastructure: राज्य की आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए काम करता है। इसमें डेटा सेंटर, नेटवर्किंग समाधान, और अन्य तकनीकी संसाधनों का निर्माण शामिल है।
  5. Health And Education: स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी डिजिटल समाधान प्रदान किए हैं। इसके तहत ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स, और अन्य डिजिटल उपाय शामिल हैं।

इन सभी के अलवा और भी कई क्षेत्रो में  द्वारा कार्य किये जा रहे हैं इसलिए हम कह सकते है की BELTRON बिहार के लिए डिजिटल क्रांति जैसा हैं I

BELTRON Sarkari Hai Ya Private Overview

Post Name BELTRON Sarkari Hai Ya Private
Authority Name Bihar State Electronics Development Corporation Ltd. 
State  Bihar
Govt Govt. of Bihar
District All District
Qualification 10th Pass, 12th Pass, Graduate, MBA, MCA
Belton ESTD. 1984
Work Mode NCVT MIS Result
DEO Exam Date 14 September 2024
Admit Card Date 07 September 2024

Beltron Sarkari Hai Ya Private

Bihar BELTRON Sarkari Hai Ya Private ?

  • बेल्ट्रॉन बिहार सरकार का एक उपक्रम है जैसे की रेल सेल भेल भारत सरकार का सरकारी संस्थान है वैसे ही बेल्ट्रॉन बिहार सरकार का सरकारी संस्था है बेल्ट्रॉन सूचना प्रवासी की विभाग बिहार सरकार का निगम है इसका मुख्य काम बिहार सरकार के अंदर Information Technology से संबंधित काम को करना है I आप अधिकारिक वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in  पर जाकर About Us से सभी जानकारी ले सकते हैं I

 

  • साथ ही बिहार सरकार के द्वारा बेल्ट्रॉन को एक Man Power Agency भी बनाया गया है जो पिछले 20 से 25 सालों से बिहार सरकार के सभी विभागों कार्यालय के विरुद्ध संविदा के आधार पर सेवा उपलब्ध करवाती आई है अब इतना समझ लीजिए की पेट्रोल के कर्मचारी मंत्रालय सचिवालय से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यरत हैं तो दोस्तों बात यह है की बेल्ट्रॉन सरकारी है या नहीं दोस्तों बेल्ट्रॉन पूर्ण रूप से सरकारी संस्था है जो सूचना प्राविधिक विभाग बिहार सरकार यानी Information Technology, Government of Bihar का निगम है I

  • आप आसान भाषा में Bihar Government Undertaking कह सकते हैं यानी की बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया एक संस्था तो आपके अंदर का जो डाउट था की BELTRON Sarkari Hai Ya Private तो मैं उम्मीद करता हूं यह डाउट आपका क्लियर हो गया होगा 

  • मुझे बेल्ट्रॉन का पिछले 4 साल का अनुभव है मैं 2019 बैच का विद्यार्थी रह चुका हूं 2019 में आयोजित कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट यानी कब टीम में मेरा कुल 50 नंबर आया था मेरा हिंदी में टाइपिंग स्पीड 45 का है और इंग्लिश में करीब 60 का स्पीड है इसीलिए मैं आपको बेल्ट्रान के बारे में बताने के लिए योग्य हूं I

Bihar BELTRON Sarkari Hai Ya Private Latest Update

  • यह प्रश्न लोगो के मन में काफी समय से था जिसे आज मैंने इस पोस्ट के माध्यम से स्पस्ट कर दिया हैं I अभी वर्तमान में DEO यानि की Data Entry Operator के परीक्षा की काफी चर्चा हो रही है जिसे लेकर बिहार के छात्रो में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं I
  • बेल्ट्रॉन में आप डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बन सकते हैं तो दोस्तों देखिए बेल्ट्रॉन के द्वारा हर साल वैकेंसी निकाला जाता है इसका पिछला वैकेंसी वर्ष 2019 में आया था उसे समय करीब 5 लाख से अधिक फॉर्म भरा गया जिसमें मात्र 16500 के करीब छात्र सीबीटी परीक्षा में पास हुए I
  • उसके बाद हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें अंतिम रूप से मात्रा 7000 कैंडिडेट सफल हुए बेल्ट्रॉन का नया वैकेंसी संभवत मार्च या अप्रैल 2025 में आने की संभावना है इसीलिए जो भी कैंडिडेट बेल्ट्रॉन के ऑपरेटर का प्रिपरेशन करना चाहते हैं वह अभी से अपना तैयारी स्टार्ट कर दीजिए अगर आप सभी को बेल्ट्रॉन के सिलेबस से संबंधित Post चाहिए तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जाकर के उसे संबंधित जो भी क्वेरी है आप पूछ सकते हैं मैं उसे पे आपको जानकारी दूंगा I

BELTRON Sarkari Hai Ya Private FAQs

[rank_math_rich_snippet id=”s-15dcd63b-37cd-4004-9534-c01c9d73f06b”]

Follow on BELTRON Sarkari Result